Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकारी कर्मचारियों - अफसरों पर अब नजर रखेगी स्मार्ट वॉच , हाजिरी लगा लापता होने वालों की लोकेशन कंट्रोल रूम को भेजेगी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकारी कर्मचारियों - अफसरों पर अब नजर रखेगी स्मार्ट वॉच , हाजिरी लगा लापता होने वालों की लोकेशन कंट्रोल रूम को भेजेगी 

चंडीगढ़ । अपने कर्मचारियों और अफसरों की लेटलतीफी से परेशान होकर नगर निगम चंडीगढ़ , अब अपने कर्मियों पर नजर रखने के लिए उन्हें स्मार्ट वॉच पहनाने जा रहा है । इस घड़ी की मदद से विभाग अपने कर्मचारियों और अफसरों पर जहां नजर रख सकेगी , वहीं यह भी जान सकेगी कि किस समय उनका कर्मचारी किस लोकेशन पर मौजूद था और वह कितनी देर तक काम में व्यस्त रहा । इस घड़ी की कीमत 18 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है । यह स्मार्ट वॉच कर्मचारियों की लोकेशन के बारे में बताने के साथ ही उनकी दो बार की फोटो खींचकर कंट्रोल रूम को भेजेगी । 

बहरहाल, दबी जुबान में नगर निगम के अफसर और कर्मचारी इस व्यवस्था का विरोध तो कर रहे हैं , लेकिन कोई भी अब तक खुलकर सामने नहीं आ पाया है । 

विदित हो कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि सरकारी कर्मचारी और अफसर दफ्तर में हाजिरी लगाने के बाद अपने काम निपटाने के लिए चले जाते हैं और दफ्तरों में आने वाले लोगों को अफसर और कर्मचारी सीटों पर नहीं मिलते थे । इस तरह की कई शिकायतों के बाद अब नगर निगम ने एक व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है । सरकारी कर्मचारियों के हाजिरी लगाकर ड्यूटी से गायब होने की आदत पर लगाम लगाने के लिए इन सभी को स्मार्ट वॉच दी जा रही है , जिसकी कीमत 18 हजार रुपये के करीब है । लेकिन अभी इन घड़ियों को खरीदेगी नहीं बल्कि किराये पर लेगी । 


बता दें कि यह व्यवस्था नागपुर समेत देश के कई अन्य स्थानों में लागू की गई जहां यह सफलता पूर्वक काम कर रही है । चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर केके यादव का कहना है कि हमारे करीब 6 हजार कर्मचारी हैं। लेकिन अभी हम मात्र 4 हजार स्मार्ट वॉच किराए पर लेंगे । ये घड़ियां उन अफसरों और कर्मचारियों को दी जाएँगी जो फिल्ड वर्क करते हैं। जीपीएस सिस्टम से लैस इन स्मार्ट वॉच की मदद से ऑफिस में बैठे आला अधिकारी कर्मचारियों पर नजर रख सकेंगे । 

 

Todays Beets: